एक ऐक्ट्रेस के बिकनी पहनने से मना करने पर ऐड फ़िल्म मेकर्स को करोड़ों का घाटा होने की ख़बरें आ रही हैं। जी हाँ, ये ऐक्ट्रेस हैं शुद्ध देसी रोमैन्स और बेफ़िक्रे फ़िल्म से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली ग्लैमरस ऐक्ट्रेस वाणी कपूर। वाणी कपूर ने बेफ़िक्रे फ़िल्म में रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका निभायी थी और इस फ़िल्म में वो अपने बोल्ड अवतार और बोल्ड किरदार की वजह से सुर्ख़ियों में आ गयीं थीं।
लेकिन हाल ही में ऐक्ट्रेस वाणी कपूर ने बिकनी पहनने से मना कर दिया है क्योंकि उन्हें बोल्ड किरदार में ही टाइप कास्ट किया जाने लगा था और अब वो अपने करियर में अलग रोल भी करना चाहती हैं। लेकिन उनके फ़िल्मों और एड में बिकनी पहनने से मना करने से एक ऐड मेकर्स को करोड़ों का नुक़सान होने की ख़बरें आ रही हैं।

कहा जा रहा है कि एक ब्यूटी प्रोडक्ट के ऐड में वाणी कपूर को लेने की योजना ऐड मेकर्स बना रहे थे लेकिन वाणी कपूर के बिकनी पहनने से मना करने पर ऐड मेकर्स को अपना पूरा ऐड बदलना होगा या उसमें किसी और को कास्ट करना होगा जिससे उन्हें काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ा है।
वैसे अगर देखा जाए तो किसी भी प्रोडक्ट के ऐड में लड़कियों को कम कपड़ों में दिखाना या लड़कियों को ही ऐड में दिखाना एक अलग सी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनती जा रही है। ऐसे में जब कई ऐक्ट्रेस फ़ेयरनेस क्रीम के ऐड के लिए मना करती हैं या वाणी की तरह बिकनी पहनने से मना करती हैं तो ऐसे में एक नयी सोच को जगह मिलती है।

अपनी पहली ही फ़िल्म से कई अवार्ड अपने नाम करने वाली वाणी कपूर ह्रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ़ की फ़िल्म वॉर में नज़र आने वाली हैं। साथ ही वो यशराज फ़िल्म्ज़ के बैनर तले बन रही फ़िल्म शमशेरा में भी दिखेंगी। इस फ़िल्म में वो संजय दत्त और रणबीर कपूर के साथ काम करेंगी।