आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस में अभी तक केवल एक ही टीम के आगे क्वालिफिकेशन का निशान लगा है और वो टीम है गुजरात टाइटंस। गुजरात के अलावा अभी तक बाकी सारी टीमें अपने नाम के आगे क्वालिफिकेशन का निशान देखना चाहती हैं, लेकिन अभी तक कोई टीम सफल नहीं हुई है। वहीं, आपको बता दें कि कल राजस्थान से मुकाबला हारने के बाद अब पंजाब भी इस रेस से बाहर हो गई है।
राजस्थान से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को काफी मायूस देखा गया। वह इस लीग में बने रहने की काफी कोशिश कर रहे थे। लेकिन अब राजस्थान ने उनको इस लीग से बाहर कर दिया है। हर के बाद जब शिखर धवन से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी गलतियों का इजहार किया। उन्होंने कहा कि “200 रन हमारे लिए अच्छा स्कोर होता। हमने हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया , लेकिन कई बार ऐसा होता है कि तीनों डिपाटमेंट अच्छा नहीं कर पाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि “कप्तान के तौर पर भी मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं मैच को अंत तक ले जाना चाहता था, और यही वजह थी कि मैंने अपने मुख्य ओवर अपने मुख्य गेंदबाज को दिए। हां पिछले मैच में मैंने हरप्रीत को अंतिम ओवर दिया और यह कामयाब नहीं हो पाया था। कप्तान के तौर पर टूर्नामेंट में काफी कुछ सीखा है। हम गलतियां करते हैं और उनसे हम बहुत कुछ सीखते हैं।”
पिछले मुकाबले की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था। इस टारगेट को चेस करते हुए राजस्थान की ओर से पेडिकल ने 51 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 50 रनों की पारी खेली। एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अब राजस्थान को बस अच्छे फिनिश की और जरूरत थी और ये फिनिश दिया हेटमायर ने, जिसकी बदौलत राजस्थान ने बड़ी ही आसानी से मैच को जीत लिया।