सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी टीचर्स,स्टूडेंट्स को चीटिंग करने से रोकने के लिए नए-नए उपाय तलाशते रहते हैं। ऐसा ही एक अनोखा उपाय ढूँढ निकाला है मैक्सिको के talaxcala के शहर के एक स्कूल के टीचर ने जिसने बच्चों को चीटिंग करने से रोकने के लिए सभी स्टूडेंट्स के सिर को गत्ते के डिब्बों से ढक दिया. सिर्फ उनकी आँख, नाक, मुँह खुला था।
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ख़ूब वा यरल हो रही है। और इस घटना ने बच्चों के माता पिता को ग़ुस्से से भर दिया है। बच्चों के माता पिता ने नैतिकता और मूल्यों के आधार पर टीचर लुइस जुआरेज रेक्सिस को ह’टाने की मांग कर रहे हैं। उन बच्चों में से एक बच्चे के पिता ने गत्ते के डिब्बे से सिर ढके बच्चों की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर की है.
इस तस्वीर में बच्चे गत्ते के बॉक्स से सिर ढके बैठे हैं और पेपर लिख रहे हैं। द सन के मुताबिक़ उन्होंने फ़ोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि,’मुझे उम्मीद है कि शहर के बच्चों पर इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं चाहता हूँ कि ऐसे टीचर को बर्खास्त किया जाए। और ऐसी घटना फिर कभी ना हो। इस घटना पर बहुत ज़्यादा हंगामा होने के बाद स्कूल हरक़त में आया, और उसने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए बताया कि बच्चों के मनोवैज्ञानिक विकास के लिए ये एक एक्सरसाइज थी। Ladbible के मुताबिक स्कूल ने बताया कि छात्रों ने इस बात की सहमति दी थी, उसके बाद ही ये एक्सरसाइज करवायी गई।