विवादित लेखक तारेक फ़तेह की मौत

Tarek Fateh Ki Maut

पाकिस्तानी मूल के विवादित लेखक तारेक फ़तेह की मौत (Tarek Fateh Ki Maut) हो गई है. वो अक्सर विवादों में घिरे रहते थे, उनका जन्म कराची में हुआ था लेकिन बाद में वो कनाडा में जा बसे. पिछले लम्बे समय से वो बीमार थे और कई बार उनकी मौत की फर्जी ख़बर भी आती रही है.

हालाँकि इस बार उनकी मौत की ख़बर की पुष्टि उनकी बेटी ने की है. पाकिस्तानी मूल के फ़तेह का सबसे बड़ा समर्थक वर्ग पार्टी विशेष में था. वो अक्सर धर्म विशेष को लेकर विवादित टिपण्णी करते थे जिस वजह से ही उन्हें मीडिया में बार-बार जगह मिलती थी. फ़तेह की उम्र 73 साल की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *