एक ख़बर के मुताबिक़ कर्णाटक में हिजाब के ख़िलाफ़ चल रहे दक्षिणपंथी प्रोटेस्ट के ख़िलाफ़ अकेले लड़ने वालीं तबस्सुम शेख़( Tabassum Sheikh ) ने कर्णाटक में 12थ एग्ज़ाम में टॉप किया है. इस ख़बर के बाद सोशल मीडिया पर तबस्सुम की चर्चा हो रही है. कई बड़े नेताओं ने भी उनकी तारीफ़ की है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि कामयाबी सबसे बड़ा इन्तक़ाम होती है.
एक फ़ेसबुक पोस्ट में मुहम्मद ज़ाहिद नामक व्यक्ति ने लिखा है, “यह तबस्सुम शेख है।इसने कर्नाटक में उड़ीपी के कालेज में हिजाब को पहनने के लिए विद्रोह किया और इसे हिजाब के कारण क्लास से बाहर कर दिया गया था। उसी तबस्सुम शेख ने इंटरमीडिएट में 98.3 प्रतिशत हासिल कर कर्नाटक की टॉपर बन गई है। अयोध्या उत्तर प्रदेश की रहने वाली मिस्कत नूर ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 97.83% लाकर उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। सभी को बधाई।” Tabassum Sheikh