Hyundai XUV: Swift और Punch को मात देगी हुंडई की नई एसयूवी, मिलेंगे ये फीचर्स…

लोगों की बढ़ती डिमांड के साथ मार्केट में कई नई कार लॉन्च होने जा रही हैं। इन कारों में से एक ऐसी भी कार ऐसी भी है जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा की पंच और हैचबैक में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट को कड़ी टक्कर देने वाली है। सिर्फ टक्कर ही नहीं बल्कि इस नई कार के आगे सब स्विफ्ट और पंच को भूल हो जाएंगे। मौजूदा समय में मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी की सबसे ज्यादा डिमांड है।

जिसको देखते हुए हुंडई अपनी नई कार जल्दी ही लॉन्च करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार ये धाकड़ एसयूवी Exter होगी। इसकी तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे इसकी खासियत। आखिर ये स्विफ्ट और पंच से बेहतर कैसे होगी। पहली खास बात तो ये है कि इस कार में आपको छह एयरबैग मिलेंगे।

इसके अलावा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो लगभग 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। खास बात ये है कि इस कार में आपको सीएनजी वर्जन भी मिलेगा। इसके अलावा कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिल सकता है। कार में पांच ट्रिम मिलेंगे और यह 5 सीटर स्टाइलिश कार है।

अभी से इसका खाकी रंग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अभी तक इसकी कीमत की कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि ये 10 लाख से कम कीमत पर ही लॉन्च की जाएगी। इस गाड़ी के ये सभी फीचर्स इसको स्विफ्ट और पंच से बेहतर बनाते हैं। इस कार की लंबाई की बात करें तो इसकी लंबाई 3.8 मीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *