जब कोई खिलाड़ी अपनी फॉर्म खो बैठता है तब उस खिलाड़ी से भी ज्यादा बुरा लगता है उसके फैंस को, जो उससे कई सारी उम्मीदें लगाए बैठे होते हैं। लेकिन जब उनकी उम्मीदें टूट जाती हैं तो खिलाड़ी से कई सवाल किए जाते हैं। पिछले कुछ समय से टीम इंडियन के दिग्गज सूर्यकुमार यादव लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। वह लगातार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट जाते हैं। सूर्यकुमार के बाद अब एक और खिलाड़ी को ये बुखार चढ़ गया है।
सूर्यकुमार यादव की तरह इस खिलाड़ी ने भी अपनी फॉर्म खो दी है और लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले ही अपना विकेट गवा बैठे है। बुधवार को चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने फिर एक बार शर्मनाक पारी खेली। मैदान पर आते ही रविंद्र जडेजा ने उनको वापस भेज दिया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स से हुए मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला था।
टीम के कप्तान संजू सैमसन के इस खराब प्रदर्शन को देख लोग इस लिए हैरान हैं, क्योंकि शुरू के दो मैचों में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले ही मुकाबले में आतिशी पारी देखते हुए फिफ्टी जड़ दी थी। जिसके बाद दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने काफी बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचा दिया था।
लेकिन लगातार दो बार शून्य पर आउट होने पर उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव से की जा रही है। कहा जा रहा है कि संजू सैमसन भी सूर्यकुमार यादव वाली बीमारी से पीड़ित हो गए हैं। फैंस अब उनसे वापसी की उम्मीदें लगाए बैठे हैं। देखना होगा की आने वाले मुकाबले में कप्तान का प्रदर्शन कैसा रहता है। अगर बात करें टीम के प्रदर्शन की तो टीम मौजूदा समय में सबसे ज्यादा पॉइंट्स कलेक्ट कर के पहले स्थान पर पहुंच गई है।