आईपीएल (IPL 2023) की प्लेऑफ की रेस काफी दिलचस्प चल रही है। अभी तक सभी टीमों ने लगभग 13 मैच खेल लिए हैं। लेकिन फिर भी सिर्फ गुजरात टाइटंस के अलावा कोई भी क्वालीफाई नहीं कर पाया है। गुजरात टाइटंस ही एकमात्र टीम है जिसके नाम के आगे क्वालिफिकेशन का मार्क (Q) लगा हुआ है। प्लेऑफ की रेस में कल का मुकाबला भी काफी शानदार रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से मात दी और पॉइंट्स टेबल पर दो अंक प्राप्त कर लिए।
इस मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का रहा। स्टोइनिस ने आतिशी पारी खेलते हुए मुंबई के सामने स्लो पिच पर भी एक बड़ा टारगेट (178) खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में मुंबई 172 रन ही बना पाई। पहली पारी में खेलने उतरी LSG का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बेकार रहा। लेकिन बाद में टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला।
इस बीच स्टोइनिस (Stoinis Ki Batting) ने मात्र 47 गेंदों में 89 रन ठोक दिए। अपनी इस बेहतरीन पारी में उन्होंने कुल 4 चौके और 8 छक्के जड़े। इस तरह से उन्होंने मात्र 12 गेंदों में ही खेल पलट डाला। 12 गेंदों में उन्होंने छक्के चौकों की बदौलत 64 रन ठोक दिए। आपको बता दें कि इस पारी में जड़े गए 8 छक्कों की मदद से स्टोइनिस ने टी20 में अपने 200 छक्के भी पूरे कर लिए हैं। इसका मतलब ये है कि सिर्फ छक्कों से ही वह 1000 रन ठोक चुके हैं।
इस साल आईपीएल में स्टोइनिस (IPL Stoinis) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वह न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर सामने आ रहे हैं। आईपीएल के 13 मुकाबलों में वह अब तक 368 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा गेंदबाज़ी की बात करें तो वह अब तक 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।