सिर्फ़ 5 सीटें पाकर भी खुली AAP की क़िस्मत, दस साल बाद आख़िर मिल ही गई…

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. गुजरात में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. गुजरात में 182 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने 156 सीटें हासिल कीं जबकि कांग्रेस को महज़ 17 सीटें मिलीं और आम आदमी पार्टी को पाँच सीटें ही मिल सकीं. इस चुनाव में सपा को एक और अन्य को तीन सीटें हासिल हुईं. यूँ तो चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी यहाँ सरकार बनाने के दावे कर रही थी लेकिन चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद भी पार्टी के नेता बेहद ख़ुश हैं.

ख़ुशी की वजह ये है कि आम आदमी पार्टी ने राज्य में क़रीब 13 प्रतिशत वोट हासिल किया है और उसे यहाँ पाँच सीटें भी मिली हैं. इसके साथ ही अब आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा. नियम के मुताबिक़ अगर कोई राजनीतिक दल चार राज्यों में राज्य पार्टी का दर्जा हासिल कर ले तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है. आम आदमी पार्टी पहले ही दिल्ली, पंजाब और गोवा में मान्यता प्राप्त राज्य स्तर की पार्टी है. राज्य पार्टी होने के लिए पार्टी को विधानसभा चुनाव में कम से कम या तो 3 प्रतिशत सीटें हासिल हों, या दो सीटें और 6 प्रतिशत वोट एक साथ हासिल हों, या फिर 8 प्रतिशत वोट हासिल हों.

इस हिसाब से देखा जाए तो पार्टी को 12% से अधिक वोट मिले हैं तो वो ऐसे ही शर्त पूरी कर लेती है. गुजरात में बतौर राज्य पार्टी का दर्जा हासिल करने के बाद पार्टी को अब राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा मिल जाएगा. राष्ट्रीय राजनीतिक दल के क्या फ़ायदे होते हैं, आइये समझने की कोशिश करते हैं-

1. आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू परमानेंट हो जाएगा. अब AAP का पूरे देश में एक ही चुनाव चिन्ह होगा. पार्टी का यह झाडू चिन्ह उसके लिए रिजर्व होगा.कोई दूसरी पार्टी का उम्मीदवार इस चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ सकेगा. 2. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अब बैलेट / ईवीएम के उम्मीदवारों के क्रम में में ऊपर नजर आ सकेंगे. 3. आम आदमी पार्टी को देश की राजधानी में एक दफ्तर मिल सकेगा.

4. आम आदमी पार्टी को अब तक कुछ रुपये खर्च करके वोटर लिस्ट प्राप्त करनी होती थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी को अधिकार होगा कि वह हर राज्य में वोटर लिस्ट मुफ्त में पा सके. 5. राष्ट्रीय स्तर पर अब आम आदमी पार्टी 20 से ज्यादा स्टार कैंपेनरों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती है. यह संख्या बढ़कर अब 40 तक पहुंच जाएगी.

6. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने के बाद आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय स्तर के चुनाव में आम लोगों को संबोधित करने के लिए रेडियो और टेलीविजन पर समय मिल सकेगा. 7. राष्ट्रीय दर्जा वाली पार्टी के अध्यक्ष, सरकारी आवास पाने के पात्र होते हैं. 8. राष्ट्रीय दर्जा पाने वाली पार्टी को नामांकन पत्र में अब केवल एक प्रस्तावक की आवश्यकता रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *