शरद पवार द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद से लगातार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बवाल मचा हुआ है। शरद पवार के इस्तीफे से कोई भी एनसीपी नेता खुश नहीं है और हर कोई उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शरद पवार को अपने खून से खत लिखकर भी भेजा और उनसे वापस से अपना पद संभालने की अपील की है। इस बीच खबर आ रही है कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुने जाने के लिए आज बैठक होनी है।
संभावना है कि इस बैठक में नेता अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करें। बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनने के लिए शरद पवार द्वारा गठित 18 सदस्यीय समिति बनाई गई है। बताते चले कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर पार्टी के सभी नेता काफी परेशान हैं, ऐसे में उम्मीद है कि फिर एक बार पार्टी के नेता शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व करने के बात सामने रखेंगे।
गुरुवार को राज्य एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने इसको लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि “मैंने उनके साथ उन सभी की भावनाओं को साझा किया जिनसे मैं पिछले दो दिनों में मिला था। महाराष्ट्र अध्यक्ष के तौर पर मैं अगले चुनाव को लेकर चिंतित हूं। मेरा यह भी मानना है कि अगर पवार साहब अपने पद पर बने रहते हैं, तो सभी के लिए न्याय होगा।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “शरद पवार साहब चाहते हैं कि उनके उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान लोकतांत्रिक तरीके से हो। समिति एक प्रस्ताव के साथ आ सकती है जिसमें पवार से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने और उनकी सहायता के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का आग्रह किया जा सकता है- यह सुप्रिया सुले या कोई अन्य वरिष्ठ नेता हो सकता है।”