Oath ceremony in Karnataka: शपथ लेने को तैयार सिद्धारमैया-शिवकुमार, इन 8 विधायकों को मिली मंत्रिमंडल में जगह…

कई मुश्किलों के बाद अब आखिर वो दिन आ ही गया जब कर्नाटक में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे और अपने कार्यकाल को शुरू करेंगे। आज साढ़े 12 बजे वह बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में शपथ लेने को तैयार हैं। उनके साथ साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी डिप्टी सीएम के लिए शपथ लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार वह सिद्धारमैया के एकमात्र उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं।

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया इससे पहले भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन इस बार वह पूरी तैयारी कर साथ जनता के सामने आए हैं। चुनाव के पहले कांग्रेस की ओर से कई सारे वादे किए गए थे। इन वादों को लेकर सिद्धारमैया का कहना था कि सत्ता में आने के बाद वह सबसे पहले जनता से किए गए वादों पर काम करेंगे। खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ साथ आज आठ विधायक भी मंत्रीपद के लिए शपथ लेंगे।

इन विधायकों में जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी, बीजेड जमीर अहमद खान जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी नामों को देखने के बाद प्रतीत होता है कि कांग्रेस ने जातियों को साधने के लिए बड़ा दांव खेला है। बताते चले कि शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

पार्टी की ओर से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें दूसरी पार्टियों के भी कुछ मुख्यमंत्री मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार इनमें एम के स्टालिन, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का नाम भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *