आयुष्मान खुराना आजकल हिट फ़िल्मों की गारंटी कार्ड बन चुके हैं। आयुष्मान की फ़िल्म जो अपनी रिलीज़ से पहले कई विवादों की वजह से सुर्खियों में रही थी, और जिस पर कंटेंट चोरी के आरोप लगे और शिकायत दर्ज की गई थी। तो कभी फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग तक कर दी गई थी। लेकिन तमाम विवादों को दरकिनार करके फ़िल्म ‘बाला’ रिलीज़ हो चुकी है।
रिलीज़ होते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। आयुष्मान खुराना की बेहतरीन अदाकारी से सजी यह फ़िल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है। और अब फ़िल्म ‘बाला’ भारत के साथ-साथ सऊदी अरब के लोगों को भी अपना दीवाना बनाने जा रही है। बता दें कि आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ‘बाला’ को सऊदी अरब के सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। सऊदी अरब में 14 नवंबर को ये फ़िल्म रिलीज़ की गई.
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘बाला’ आयुष्मान खुराना की ऐसी पहली फ़िल्म बनने जा रही है, जो सऊदी अरब में रिलीज़ हुई है. इसके साथ-साथ ओपनिंग वीकेंड में बंपर कमाई करने वाली आयुष्मान खुराना की ये सातवीं फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है। और पहले दिन ही 10 से 15 करोड़ रुपये की कमाई की है।
आयुष्मान खुराना, भूमि पेडणेकर, यामी गौतम, जावेद जाफ़री जैसे सितारों से सजी यह फ़िल्म गंजेपन से परेशान एक शख़्स के ज़रिए बहुत अच्छा मैसेज देती है। भारत में तो फ़िल्म ‘बाला’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना ही रही है, अब देखना यह है कि सऊदी अरब में लोगों को फ़िल्म ‘बाला’ कितनी पसंद आती है।