Sansadon ki list: भारत में संसद के तीन अंग हैं. लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति. लोकसभा का चुनाव डायरेक्ट जनता के द्वारा होता है जबकि राज्यसभा का चुनाव किसी राज्य की जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि करते हैं. लोकसभा को निचला सदन(लोअर हाउस) और राज्यसभा को उच्च सदन (अपर हाउस) के नाम से भी जाना जाता है. लोकसभा सांसद का कार्यकाल 5 साल का होता है जबकि राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha Sansad) का 6 साल का. लोकसभा हर पाँच साल में भंग करना अनिवार्य है जबकि राज्यसभा हमेशा जारी रहती है.
लोकसभा सांसदों की सूचि
राज्यसभा सांसदों की सूचि
Sansadon ki list ~ List of MPs ~ List of Lok Sabha MPs ~ List of Rajya Sabha MPs