लखनऊ: उत्तर प्रदेश मे आने वाले विधानसभा चु’नाव के मद्देनज़र बीजेपी अपने संगठन को मज़बूत करने के लिये कमर कस चुकी है। इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की बैठक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ दिल्ली में हुई। जिसमें यह जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि जेपी नड्डा ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार के क्षेत्रों में रुकने के नि’र्देश दिए हैं। बैठक में यह भी तय हुआ है कि भाजपा युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के खाली पद को शीघ्र ही भरा जाएगा।
यह भी निर्णय लिया गया है कि जितने भी आयोग और अन्य पद खाली पड़े हैं उनकी भी भर्ती जल्दी की जाएगी। प्रदेश में किसान आंदोलन के बाद से जाटों में बीजेपी के खि’लाफ उपजे रो’ष को भांपते हुए जाटों को भी संगठन में शीर्ष पद देने की चर्चा की गई है। बैठक में चर्चा हुई कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी इसलिए जितनी भी योजनाएं प्रदेश के लिए हैं उनको जनता तक पहुंचाई जाए। आगामी 21-22 जून को बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश में रहेंगे। इस बीच वो संगठन की ताकत को बढ़ाने के लिए कई फैंसले लेंगे।
आपको बता दें कि, बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष लखनऊ गए थे। जहां उन्होंने 3 दिन रहकर योगी आदित्यनाथ सरकार के अंदर मंत्रियों और पार्टी विधायकों से उनके मन की बात जानी थी। बीएल संतोष ने यूपी सरकार में मंत्रियों और पार्टी विधायकों से मिलकर वर्तमान के हा’लतों के बारे में बातचीत की थी। जिसमें आने वाले चुनाव को लेकर चिं’ता ज़ाहिर हुई थी। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को नज़रअंदाज किये जाने की शिकायत भी बाहर आई थी।