आज समाजवादी छात्रसभा की लखनऊ विश्वविद्यालय (Samajwadi Chhatra Sabha LU) इकाई द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क संबंधी जारी फ़रमान की वापसी एवं प्रवेश हेतु आवेदन फ़ीस को आधा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व कुलपति महोदय को अपनी मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा।
समाजवादी छात्रसभा ने कुलपति को संबोधित करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा दिनांक 23-03-2023 को जारी पत्र संख्या R/197/23 में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्रों से रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये शुल्क जमा करने की बात कही गई है जिसकी वजह से आम छात्रों, नागरिक समाज व छात्र संगठनों में भारी रोष व्याप्त है क्योंकि रजिस्ट्रेशन के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से की जा रही वसूली का फरमान गरीब, कमजोर व ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रों के लिए निराशाजनक है।
विगत वर्षों में कोरोना से चौपट आर्थिक व्यवस्था, बढ़ती मंहगाई एवं आर्थिक मंदी से आहत गरीब तबके को विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा से वंचित करने की साज़िश है जिसकी मुख़ालिफ़त समाजवादी छात्रसभा पुरजोर तरीके से करती है क्योंकि विश्वविद्यालय के इस छात्र विरोधी फ़रमान को कतई स्वीकार नही किया जा सकता है।
समाजवादी छात्र सभा ((Samajwadi Chhatra Sabha LU) की मांग है कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी छात्र विरोधी फरमान को तत्काल वापस लिया जाए और स्नातक, परास्नातक,एवं पीएचडी कोर्स की आवेदन फ़ीस को आधा कर दिया जाए जिससे विश्वविद्यालय में गरीब व ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल सके और विश्वविद्यालय भी अपनी गरिमा व लोकप्रियता को पुनः हासिल कर सके।
कुलपति महोदय के आश्वासन के बाद ज्ञापन देकर प्रदर्शन को समाप्त किया गया और यह सुनिश्चित हुआ कि यदि जल्द से जल्द हमारी मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नही हुई तो पुनः प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन में मुख्यरूप से दार्शनिक धीरज, अभिषेक श्रीवास्तव , तौक़ील गाजी,कांची सिंह , संजय यादव, शोभित सिंह यादव ,आदित्य पांडे , प्रतीक सिंह , अर्पित गुप्ता , योगेंद्र कुमार राज ,मोहसिन रजा, अनिल यादव , प्रेम प्रकाश , अमन यादव , मयंक यादव , गुफरान , प्रियांशु , वरुण ,बिमलेश ,आकाश पांडे, अमितेश पाल, विराट शेख.