बॉलीवुड में हर वक़्त नयी लहर चलती रहती है ऐसे में कब लोगों की पसंद बदल जाए कोई नहीं कह सकता। हर शुक्रवार बॉलीवुड में किसी न किसी सितारे की क़िस्मत बदलती है. कोई नया सितारा चमकता है तो कोई चमकता सितारा डूबता है। अगर पिछले कुछ सालों को देखें तो बॉलीवुड में राज करने वाले ख़ान भी इन दिनों ख़ास नहीं कर पा रहे हैं।
आमिर ख़ान जहाँ फ़िल्मों से ग़ायब से ही हो चले हैं और अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं वहीं शाहरुख़ ख़ान ने भी एक तरह से फ़िल्मों से औपचारिक रूप से सन्यास ले लिया है। यही नहीं अब वो भी अपने करियर के दूसरे विकल्पों की ओर बढ़ चले हैं। ख़बरों की माने तो बॉलीवुड के सुल्तान सलमान ख़ान को भी अब अपने करियर में सफल पारी की चिंता सताने लगी है।

यूँ तो सलमान ख़ान को अब तक दर्शकों का प्यार मिलता ही रहा है और हर साल ईद में आने वाली उनकी फ़िल्में सुपर हिट भी होती हैं लेकिन बीच अपने कैम्प से बाहर कुछ फ़्लॉप फ़िल्मों का सामना भी भाईजान को करना पड़ा है। जहाँ एक ओर नए हीरो अपना पैर जमा रहे हैं वहीं बॉलीवुड के तीनों ख़ान के लिए अपना रुतबा क़ायम रखना एक चुनौती बन गया है।

जहाँ बाक़ी दो ख़ान यानी आमिर और शाहरुख़ ने क़दम पीछे हटाया है वहीं सलमान इस चुनौती से भिड़ने के लिए ख़ुद को तैयार कर रहे हैं उन्होंने हाल ही में अपनी फ़िटनेस से लोगों को चौंका दिया वो अब भी अपनी गद्दी पर राज करने के लिए तैयार हैं और उसके सामने आने वाली हर मुश्किल से लड़ने के लिए फ़िट भी। फिर भी वो छोटे परदे पर अपनी एक पारी साथ में जारी रखे हुए हैं और हाल ही में छोटे परदे के कुछ शो प्रोड्यूस करके वो नए काम की शुरुआत भी कर चुके हैं।