बॉलीवुड में सालों से जब भी फ़िटनेस की बात होती है तो एक नाम सभी के मन में गूँजता है, वो नाम है सलमान ख़ान। सलमान ख़ान अपनी फ़िटनेस के लिए ख़ासे मशहूर रहे हैं यही नहीं वो आए दिन नए सितारों को भी फ़िटनेस के मामले में गाइड करते आए हैं। सलमान की फ़िटनेस का ये हाल है कि उनकी फ़िल्म में उन्हें शर्ट उतारते हुए एक न एक सीन तो ज़रूर दिया जाता है।
कुछ सालों में सलमान ख़ान अपनी तबियत की वजह से फ़िटनेस का उतना ध्यान नहीं रख पाते थे, यहाँ तक कि उन्होंने सुल्तान फ़िल्म के लिए भी अपनी फ़िटनेस में काफ़ी बदलाव किया था।वैसे इन दिनों सलमान एक बार फिर अपनी फ़िटनेस को लेकर चर्चा में हैं। जहाँ भारत की सफलता का शोर चारों ओर मचा हुआ है वहीं इंशाअल्लाह फ़िल्म ने भी चर्चाएँ बटोरी हुई हैं। फिर भी जिस बात का ज़िक्र इन बातों के बीच ज़्यादा हो रहा है वो है सलमान के फ़िटनेस विडीओज़ जो वो लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर करते हैं।

53 साल के सलमान एक विडीओ में बैक फ़्लिप करते हुए पूल में छलाँग लगाते हैं तो एक विडीओ में वो अपने बॉडी गार्ड को एक कंधे पर उठाए नज़र आते हैं। लेकिन जो विडीओ सबसे ज़्यादा पॉप्युलर हो रहा है वो है सलमान की रेस घोड़े के साथ..जी हाँ सलमान ख़ान एक घोड़े के साथ रेस लगाते नज़र आ रहे हैं। ये किसी फ़िल्म का सीन नहीं बल्कि 53 साल के सलमान ख़ान की फ़िटनेस के प्रति दीवानगी है। इस विडीओ में सलमान घोड़े को भी पछाड़ते नज़र आते हैं।

ख़बर है कि सलमान जो ये पसीना बहा रहे हैं उसकी एक बड़ी वजह है उनकी आने वाली फ़िल्म दबंग 3। जी हाँ सलमान ख़ान की फ़िल्म दबंग 3 की शूट जल्द ही शुरू होने वाली है और इस फ़िल्म के लिए सलमान को इतनी फ़िटनेस की ज़रूरत है। भाई अरबाज़ की फ़िल्म दबंग 3 के लिए सलमान जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, दबंग फ़्रेंचाइज़ी की पहली 2 फ़िल्में सुपरहिट रही हैं और दबंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा भी इन दिनों इंडस्ट्री में अच्छी तरह स्थापित हो चुकी हैं।