सचिन के बेटे को लेकर ब्रेट ली ने कर डाली ये भविष्यवाणी, आने वाले मैचों में करेंगे कुछ ऐसा चमत्कार…

जबसे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में डेब्यू किया है, उनको काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सिर्फ अर्जुन को ही नहीं बल्कि उनके पिता सचिन तेंदुलकर भी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। लेकिन इस बीच सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन के सपोर्ट में पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली उतरे हैं। उन्होंने अपने बयान में खुलकर अर्जुन तेंदुलकर का साथ दिया है और कहा है कि वह अभी एक युवा खिलाड़ी हैं और वह अभी सब कुछ सीख रहे हैं।

हाल ही में ब्रेट ली ने अर्जुन के परफॉर्मेंस को लेकर बात करते हुए कहा कि “जब हैदराबाद के खिलाफ अर्जुन को आखिरी ओवर दी गई और उसने 20 रन बचाकर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में गेंदबाजी की थी। जो उनके लिए काफी अच्छा है। वह लगातार सीख रहे हैं। हालांकि अगले मैच में उनको रन पड़ गए थे। लेकिन टी-20 क्रिकेट में ऐसा गेंदबाजों के साथ होता रहता है। मैंने हमेशा कहा है कि इस फॉर्मेट में गेंदबाजी के साथ ऐसा होना ही है। मेरे साथ भी कई बार हुआ था।”

बता दें कि इन दिनों अर्जुन की गेंदबाज़ी की रफ्तार को भी निशाना बनाया जा रहा है और उनकी खूब आलोचना की जा रही है। अर्जुन की गेंदबाजी 130 से 135kmph की रफ्तार रहती है। इसको लेकर ब्रेट ली ने कहा कि “आप देखें संदीप शर्मा 120kmph की रफ्ता से गेंदबाजी करते हैं।, अर्जुन की स्पीड उनसे काफी अच्छी है। वह सीख रहा है, अभी वह 23 साल का ही है। मुझे भरोसा है कि आगे जाकर वह 140kmph की रफ्तार के साथ गेंद करेगा।”

आगे बातचीत करते हुए वह कहते हैं कि “उनके पिता जी के साथ भी ऐसा ही हुआ था। उनकी भी खूब आलोचना हुआ करती थी। लेकिन मुझे लगता है कि अर्जुन के पास काबिलियत है, समय के साथ वह 140 kmph की रफ्तार के साथ गेंद करने में सफल रहेगा।” बताते चले कि फिलहाल सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर अपनी गेंदबाजी की जगह अपनी बल्लेबाज को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने मोहित शर्मा की गेंद पर एक जोरदार धक्का जड़ दिया था। जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे है। ये उनका आईपीएल का पहला छक्का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *