आईपीएल (IPL 2023) का आगाज हुए करीब एक महीना होने वाला है। इस बीच अब तक 10 टीमों के बीच 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि कौनसी चार टीमें प्लेऑफ का हिस्सा रहेंगी। सभी टीमें अपनी ज़ोरदार कोशिश कर रही हैं। लेकिन फिलहाल टॉप चार टीमों के बीच पहले स्थान को लेकर लड़ाई जारी है। कल तक एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल पर राज कर रही थी।
लेकिन गुरुवार को राजस्थान से मैच हारने के बाद चेन्नई से पहले स्थान छीन गया है। राजस्थान ने चेन्नई से सिर्फ पहला स्थान ही नहीं बल्कि दूसरा स्थान भी छीन लिया है। दूसरे स्थान पर इस समय हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस है। बता दें कि टॉप तीन टीमों को अंक (10) बराबर हैं। लेकिन नेट रनरेट के हिसाब से राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर काबिज है, तो वहीं, दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस ने अपनी पकड़ बनाई हुई है।
गुजरात के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है चेन्नई सुपर किंग्स। अगर बात करें कल के मुकाबले की तो राजस्थान रॉयल्स ने CSK के सामने 203 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए चेन्नई 6 विकेट के नुकसान पर केवल 170 रन ही बना सकी। ऐसे में राजस्थान ने 32 रनों से बड़ी जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल पर पहला स्थान हासिल किया। इस हार से चेन्नई को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वहीं, चौथे स्थान पर नज़र डालें तो मौजूदा समय में चौथे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी जगह बना रखी है। लेकिन अगर आज होने वाले मुकाबले में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा तो LSG को चौथे स्थान से हाथ धोना पड़ जाएगा और पंजाब किंग्स टॉप चार में अपनी जगह बना लेगी। आज यानी शुक्रवार को लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबला होना है और जो भी टीम ये मुकाबला जीती वो 10 अंक प्राप्त टीमों में शामिल हो जाएगी।