धोनी के बाद डबल सेंचुरी क्लब में शामिल हुए हिटमैन Rohit Sharma, बने दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान जिसने…

Rohit Sharma Ka Record

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Ka Record) ने इन दिनों एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है। जिसको करने की ख्वाहिश हर कप्तान रखता है। ये कारनामा रविवार को हुए मैच में कर दिखाया है। बता दें कि रविवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया। भले ही इस मैच में मुंबई जीत हासिल नहीं कर पाई लेकिन फिर भी रोहित शर्मा ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।

महेंद्र सिंह धोनी के बाद वह पहले भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है। बता दें कि इस मैच को पूरा करते ही रोहित शर्मा ने 200 टी-20 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनसे पहले सिर्फ एमएस धोनी ही एकमात्र भारतीय कप्तान थे जिन्होंने ये सफलता हासिल की थी। विश्व स्तर की बात करें तो इसमें भी एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर है।

टी-20 क्रिकेट के इतिहास में धोनी ने कुल 307 टी20 मैचों में कप्तानी की है और अपनी कप्तानी में कई सफलतें भी दिलाई हैं। धोनी के बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी का नाम आता है। उन्होंने अपने करियर में ओवरऑल कुल 208 टी20 मैचों में कप्तानी की है और इस लिस्ट में खुद को दूसरे स्थान पर बनाए रखा है। तीसरे नंबर पर फिर एक भारतीय कप्तान का नाम शामिल है और वो हैं रोहित शर्मा।

रोहित शर्मा अब तक 200 टी-20 मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 144 आईपीएल मैच, 51 टी20 इंटरनेशनल और 5 चैंपियंस लीग मैचों में कप्तानी की है। वहीं, चौथे स्थान पर नजर डालें तो ये विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 190 टी20 मुकाबलों में कप्तानी की है। (Rohit Sharma Ka Record)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *