नई दिल्ली: 1999 में राष्ट्रीय लोकदल का ग’ठन करने वाले और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह का कोरोना संक्रमण से नि’धन हो गया। 6 मई को अजीत चौधरी के निधन के बाद रालोद की कमान आगे कौन संभालेगा यह स’वाल बन गया। अजीत चौधरी के निधन के बाद मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए रालोद की राष्ट्रीय कार्य’कारिणी की बैठक दिल्ली में हुई। यह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए की गईं जिसमे पार्टी के 34 सदस्य शामिल थे।
रालोद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बै’ठक में स्व: अजीत चौधरी के बेटे जयंत चौधरी को अध्यक्ष पद पर बैठाने के लिए सहमति बनी। बैठक की शुरुआत में पहले स्व अजीत चौधरी को श्रद्धांजलि दी गई और शोक मनाया। जिसके बाद जयंत चौधरी को नया अध्यक्ष चुने जाने के लिए पार्टी ने मु’हर लगा दी। जयंत चौधरी ने अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद 26 मई को होने वाले किसान आंदोलन के आवाह्न को अपना समर्थन देने का ए’लान किया। साथ ही केंद्र सरकार से किसानों के साथ बातचीत करने की मांग भी की।
माननीय जयंत चौधरी जी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनें जाने पर बधाई और शुभकामनाएं।
आप के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल गाँव-किसान व गरीबों के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा। #JayantChaudhary #RLD pic.twitter.com/S8kX5nkOAS— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) May 25, 2021
इसके अलावा जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार से डोर टू डोर जाकर लोगों को कोरोना टीका लगाने की अपील की। उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के अनुभवी लोगों से पार्टी के साथ जुड़ने की भी अपील की। बता दे कि 6 मई को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजीत चौधरी का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था। जिसके बाद अब रालोद की ज़िम्मेदारी अब उनके बेटे जयंत चौधरी को सौंपी गई है।