रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग का अब तक का सबसे बड़ा मैच देखने को मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस। ये एक ऐसा मुकाबला था जिसमें एक सेकंड के लिए भी दर्शकों का मनोरंजन नहीं रुका। पहले गुजरात के बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन फिर कोलकाता नाइट राइडर्स की तेज शुरुआत और फिर कप्तान राशिद का मैच टर्निंग हैट ट्रिक। लेकिन अंत के ओवर में आया मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट। (Rinku Singh Ki Sunami)
गुजरात टाइटंस के लिए 130 सेकंड की सुनामी, जिसने गुजरात के पूरे खेमे को उखाड़ फेका और मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत का परचम लहरा दिया। रिंकू की बदौलत कोलकाता ने एक ऐसी जीत हासिल की है जो आज तक आईपीएल के इतिहास में कोई भी टीम नहीं कर पाई है और शायद अब कभी ऐसा देखने को भी न मिले।
क्रिकेट की दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है और ये बात रिंकू ने साबित कर दिखाई है। आखिर की पांच गेंदों पर 6,6,6,6,6 जड़ कर रिंकू ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसको सदियों तक याद रखा जाएगा। जब आखिरी के ओवर में 29 रन चाहिए थे, तब सब उम्मीद हर के बैठ गए थे और गुजरात के खेमों में जीत का जश्न भी मनाया जाने लगा था। लेकिन रिंकू ने आते ही गुजरात के खेमे का पूरा नक्शा ही बिगड़ दिया।
सबके चेहरों से हसीं गायब ही हो गई और शायद ये हसीं पूरे सीजन में देखने को न मिले। आखिरी ओवर फेंकने रिंकू के ही राज्य के खेलने वाले यश दयाल आए थे। उन्होंने अपनी पहली गेंद उमेश यादव को डाली जिसमें उमेश ने सिंगल देकर स्ट्राइक रिंकू को सौंप दी। उसके बाद आखिर की 5 गेंदों में आई रिंकू सिंह की सुनामी और स्टेडियम का पूरा माहौल ही बदल गया। (Rinku Singh Ki Sunami)