हर शॉट के साथ बनाया एक रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में रिंकू के नाम पांच बड़े रिकॉर्ड…

Rinku Singh ka record

आज शायद ही कोई ऐसा क्रिकेटप्रेमी होगा जो रिंकू सिंह की तारीफ न कर रहा हो। उन्होंने जो कारनामा कर दिखाया वो यकीनन काबिल-ए-तारीफ है। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रिंकू सिंह ने पांच गेंदों में पांच छक्के जड़कर सबके मुंह पर ताले लगा दिए हैं। किसी के पास कोई अल्फाज ही नहीं बचे हैं जो रिंकू के लिए इस्तेमाल किए जा सकें। रिंकू ने सिर्फ 5 गेंदों में 5 छक्के ही नहीं जड़े बल्कि 5 रिकॉर्ड भी बना डाले हैं। Rinku Singh ka record

पांच ऐसे रिकॉर्ड जिनको तोड़ पाना बड़े बड़े बल्लेबाजों के भी बस की बात नहीं है। सबसे पहला रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में सबसे रन बनाने का रिकॉर्ड। लास्ट ओवर में रिंकू ने 5 छक्कों की बदौलत ये रिकॉर्ड अपने नाम किया और इसको तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल है। अब बात करते हैं दूसरे रिकॉर्ड की, ये रिकॉर्ड भी इतिहास में पहली बार बनाया गया है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर की आखिरी पांच गेंदों में 5 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड। इस रिकॉर्ड को भी तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए लगभग नामुमकिन सा ही है। लेकिन कहते हैं न क्रिकेट है तो सब कुछ पॉसिबल है। अब बारी आती है तीसरे रिकार्ड की। ये रिकॉर्ड है किसी भी बल्लेबाज द्वारा आखिरी 7 गेंदों 40 रन बनाने का रिकॉर्ड। IPL के इतिहास में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला है कि किसी बल्लेबाज ने आखिरी 7 गेंदों में इतने रन जाड़े हों।

इसके बाद आता है चौथा रिकॉर्ड। किसी भी टीम के खिलाफ चेस करते हुए आखिरी ओवर में 31 रन बनाने का रिकॉर्ड। रिंकू के बल्ले से निकला हर शॉट उनके लिए सिर्फ एक छक्का ही नहीं बल्कि उनको एक रिकॉर्ड भी देकर जा रहा था। अब बात करते हैं आखिरी और पांचवे रिकॉर्ड की, जो किसी चमत्कार से कम नहीं दिख रहा। जानकारी के अनुसार लास्ट ओवर में कोलकाता के जितने के चांसेज 99.96 प्रतिशत थे। इसके बावजूद भी टीम ये मुकाबला जीत पाई और ये मुमकिन हुआ केवल रिंकू सिंह की बदौलत। Rinku Singh ka record

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *