पहले बल्लेबाजों ने पीटा, फिर गेंदबाजों ने तोड़े अरमान, कुछ इस तरह से RR ने किया SRH का बुरा हाल…

Rajasthan Royals Ki Badi Jeet

कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले ही मुकाबले में रॉयल जीत हासिल कर ली है। एक ऐसी जीत जिसने बाकी सभी टीमों को बता दिया है कि वह इस साल किसी को भी बक्शने वाली नहीं है। टीम के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देखने के बाद यकीनन बाकी और टीमों के गेंदबाज प्रेशर में आ गए होंगे। राजस्थान का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ और इस मुकाबले की शुरुआत ही चौकों और छक्कों से हुई। Rajasthan Royals Ki Badi Jeet

अनुभवी खिलाड़ी जोस बटलर और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस पारी का आगाज किया। दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से टीम ने पावरप्ले में ही 85 रन ठोक दिया। इसमें बटलर ने 22 गेंदें खेली और बोर्ड पर 54 रन जोड़ दिए। 54 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद बटलर आउट हो गए। जिसके बाद उस ही अंदाज में यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाया।

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अर्द्धशतक जड़ दिया और फ़िर आऊट हो गए। यशस्वी के आउट होने के बाद भी कप्तान का बल्ला खामोश नहीं हुआ। उन्होंने अपनी पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और SRH के खिलाफ 207 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करना SRH के लिए आसान नहीं रहने वाला था। क्योंकि राजस्थान के बल्लेबाजों के बाद अब उनके गेंदबाज भी प्रहार करने को पूरी तरह तैयार थे।

टीम के फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में 2 बड़े विकेट चटका कर टीम को एक अच्छी शुरुआत दे दी थी। जिसके बाद जो कमी रह गई थी वो पूरी की युजवेंद्र चहल ने। चहल ने अपनी बॉलिंग से SRH के सभी अरमानों को तोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। आपको बता दें कि इसके साथ ही उन्होंने टी-20 करियर में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। खिलाड़ियों के इस योगदान के बाद टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन के बड़े अंतर हराने में सफल हुई। Rajasthan Royals Ki Badi Jeet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *