नई दिल्ली: (Rahul Gandhi Ki Lok Sabha Sadasyta Radd) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. कल सूरत की एक अदालत ने उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई थी. कहा जा रहा है कि इसी वजह से अब उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है.
कल उन्हें एक 4 साल पुराने मामले में सज़ा सुनाई गई थी, हालाँकि उन्हें तुरंत ही ज़मानत भी दे दी गई और वो 30 दिन में बड़ी अदालत में अपील कर सकते हैं. राहुल गांधी के ख़िलाफ़ आये इस फ़ैसले के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एकजुट दिखी. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ट्रेंड करने लगे. कांग्रेस पार्टी की नेत्री और राहुल की बहस प्रियंका गांधी ने इस पर कमेंट किया. (Priyanka Gandhi ki pratikriya)
उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा,”डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।”
फ़ैसले के बाद राहुल गांधी ने इस पर इशारों में प्रतिक्रिया दी. राहुल ने गांधी का जो कथन शेयर करते हुए ट्विटर पर इशारा किया – “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन। – महात्मा गांधी
राहुल गांधी के ख़िलाफ़ आये इस फ़ैसले को कांग्रेस पार्टी राजनीतिक द्वेष की कार्यवाई कह रही है. राहुल के कथित विवादित बयान के ख़िलाफ़ अदालत में भाजपा के विधायक ने मामला दर्ज कराया था. भारतीय जनता पार्टी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने याचिका दायर की थी. वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी.
राहुल की लोकसभा सदयस्ता रद्द होने के बाद कांग्रेस की ओर से तीख़ी प्रतिक्रिया आ रही है. महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है, हमको इस बात का शक तभी हो गया था जब उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई गई थी. उन्होंने आगे कहा कि हाउस में मेम्बरशिप कैंसल करने के लिए ये ज़रूरी है.. अदालत 6 महीने या एक साल की सज़ा सुना सकती थी लेकिन अदालत ने दो साल की सज़ा सुनाई क्यूँकि आगे का प्लान ये था और आज उन्होंने ये किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मैं इसकी आलोचना करता हूँ.. ये दिखता है कि नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से कितना डरते हैं. (Rahul Gandhi Ki Lok Sabha Sadasyta Radd)