राहुल गांधी के पक्ष में एकजुट हुई कांग्रेस, ‘भाजपा को ये बहुत महँगा पड़ेगा’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस के चलते ED की पूछताछ का मामला पूरी तरह से राजनीतिक हो गया है. जहाँ भाजपा इस कार्यवाई को जायज़ बता रही है वहीं कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट होकर इसका विरोध कर रही है. आज लगातार तीसरे दिन राहुल गांधी से पूछताछ चल रही है. अब तक पिछले दो दिनों के दौरान ईडी ने राहुल गांधी से करीब 21 घंटे की पूछताछ की है.

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर देखे जा सकते हैं. कांग्रेस नेताओं ने उनके विरोध प्रदर्शन को रोकने की कोशिश को अलोकतांत्रिक बताया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- ये सरकार अपराधी है, अगर ये अपराधी न होते तो प्रजातंत्र की धज्जियां नहीं उड़ाते. प्रशासन को कुछ कहते हैं तो ये बोलते है कि हमें ऊपर से निर्देश दिए गए हैं. क्या हम आतंकी हैं’

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में टायर जलाए. वहीं कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर हेडक्वार्टर में घुसने का आरोप लगाया है. लिहाजा इस मुद्दे को लेकर इस वक्त कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की बैठक चल रही है. इस मीटिंग में केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला और अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद हैं.

रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘बीजेपी और दिल्ली पुलिस अब गुंडागर्दी पर उतर आई है, AICC के कार्यालय में घुस कर कार्यकर्ताओं और नेताओं को मारना पीटना संयम की सब हदें पार कर गई है. दिल्ली पुलिस के कठपुतली अधिकारी भी जान लें कि ये याद रखा जाएगा. हम गांधीवादी, शांतिप्रिय और अहिंसक हैं. आप अगर नेमप्लेट उतार कर दफ्तर के दरवाजे तोड़ कर गुंडागर्दी करेंगे तो फिर ये मत समझिए कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चुप बैठे रहेंगे. हमें जवाब देना भी आता है.’

कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अपने ही पार्टी मुख्यालय में नहीं जा पा रहे हैं, ये सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की गई कार्रवाई दिखती है. सभी राजनीतिक विरोधी की आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है. आज मेरे सरकारी घर को भी सील कर दिया गया.’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- BJP ने राहुल के मुंह में हाथ डालने की कोशिश की है, उन्हें ये बहुत महंगा पड़ेगा. आप कार्यकर्ता-नेता को कार्यालय में आने से प्रतिबंध लगा रहे हैं. आप किसी को एक सीमा तक दबा सकते हैं उससे ऊपर नहीं. पूरा देश इस घटना को बेहद करीब से देख रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *