अस्सलाम वालेकुम मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आज हम बात करेंगे कयामत के बारे में।हम बात करेंगे कयामत की कुछ निशानियां के बारे में ऐसी निशानियां जो 2018 तक आधी से ज्यादा पूरी हो चुकी है और जो बची है वह पूरी होती दिखाई दे रही है कुरान शरीफ में सूरह मुजम्मिल की आयत नंबर 17 में अल्लाह ने फरमाया है कि अगर तुम को कुफ्र करते रहोगे तो उस दिन से कैसे बचोगे जिस दिन बच्चे बूढ़े हो जाएंगे।
दोस्तों अब हम एक नई बीमारी के बारे में जान चुके हैं जिसका नाम है प्रोजेरिया इस बीमारी में बच्चे छोटी उम्र में ही बूढ़े होने लगते हैं और धीरे-धीरे इतने बूढ़े हो जाते हैं कि उनकी जिंदगी खत्म हो जाती है ऐसे बच्चों की जिंदगी कुछ ही साल होती है जैसा कि क़ुरआने करीम ने फरमाया गया है बच्चों का बूढ़ा होना।
कयामत की दूसरी निशानी यह है आबू हुरैरा रजि अल्लाह हुआ है ने फरमाया है कि हमारे प्यारे नबी ने फरमाया था कि कयामत से पहले यहूदियों और मुसलमानों के बीच जंग होगी और मुसलमान उनको खत्म करेंगे है।इस जंग में जब यहूदी पत्थर या पेड़ के पीछे छुपे हुए तब पत्थर और पेड़ भी कहेगा कि अल्लाह के बंदे हैं मुसलमान यहूदी मेरे पीछे हैं इन्हें खत्म कर दो।सेवा एक पेड के जो यहूदियों की हिफाजत करेगा उसका नाम है गरकत के।
यह पेड़ यहूदियों का पेड़ है।और जैसा कि कुरान में लिखा है यहूदियों ने यह पेड़ अब लगाना शुरू कर दिया है अपनी हिफाजत के लिए।एक सर्वे के अनुसार 3 करोड़ से भी ज्यादा गरकत के पेड़ लगाए जा चुके हैं।अल्लाह के रसूल ने कयामत की निशानी में एक और निशानी बताई है कि ऊंट और बकरियों के चरवाहे जो की आधे नंगे बदन और नंगे पैर होते हैं एक दूसरे से मुकाबला करते हुए लंबी लंबी इमारत ए बनाएंगे और खुद पर फक्र करेंगे। और सऊदी में यह मुकाबला शुरू भी हो गया है अब।
दुबई में बुर्ज खलीफा सबसे ऊंची इमारत है।तो साथ ही शहजादा बलिद ने जिद्दा में उससे भी बड़ी इमारत बनवा दी।इस तरह देखा जाए तो अरब में कई ऊंची ऊंची इमारतें बनती ही जा रही हैं कहने का मतलब यह है कि अल्लाह की निशानी में से एक निशानी और पूरी होने लगी है।कयामत की एक और निशानी यह है कि कयामत से पहले अरब की जमीन एक बार फिर से सर सब्ज़ हो जाएगी।
और जैसा कि हम जानते हैं कि सऊदी अरब में बारिश शुरू चुकी है जिददा और अरब में सैलाब आ चुके हैं।अरब की जमीन को टेक्नोलॉजी के द्वारा हरा भरा बनाने की कोशिश शुरू हो गई है।बारिश की वजह से वहां की सरकार को अब डैम बनाने होंगे जिससे अब नेेहरे निकलेंगी.