वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि कांग्रेस प्रियंका गांधी को मैदान में उतार सकती है. प्रियंका भी ये इच्छा दो बार ज़ाहिर कर चुकी हैं. ऐसा होता है तो वाराणसी लोकसभा सीट के लिए चुनाव बहुत काँटे का हो जाएगा. इस सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो एक बार फिर यहाँ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस नरेंद्र मोदी को उलझाने के लिए ये दाँव खेल सकती है. कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि प्रियंका को सपा-बसपा से अगर समर्थन मिला तो मोदी के लिए चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा. यही वजह है कि जब से ये ख़बर वाराणसी के भाजपा कार्यालय पर पहुँची है, सब नई नई रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
आपको बता दें कि रविवार को भी प्रियंका ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर उन्हें वाराणसी से टिकट दिया गया तो उन्हें ख़ुशी होगी.