नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन विधेयक के ख़िलाफ़ में छात्रों के द्वारा शुरू किया गया आन्दोलन अब आम लोगों तक पहुँच गया है. बड़ी संख्या में लोग CAA और NRC के ख़िलाफ़ जुट रहे हैं. कल पूरे भारत में प्रदर्शन हुए थे तो आज भी कुछ यही हाल रहा. छोटे छोटे प्रदर्शन में हज़ारों की संख्या में लोग पहुँच रहे हैं. केन्द्र सरकार अभी तक आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम साबित होती दिख रही है. आज दिल्ली में भी बड़े स्तर पर प्रोटेस्ट हुए.
इंडिया गेट पर एक प्रोटेस्ट में कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी भी पहुँचीं. उन्होंने कहा कि ये विधेयक और NRC ग़रीबों के ख़िलाफ़ है. उन्होंने कहा कि जो ग़रीब हैं सबसे ज़्यादा उन्हीं पर प्रभाव पडेगा.. डेली वेज वाले मज़दूरों का क्या होगा? विरोध शांतिपूर्वक होना चाहिए.प्रियंका गांधी के अलावा दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में हुए प्रोटेस्ट में अलग-अलग नेता शामिल हुए.
भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने भी आज प्रोटेस्ट किया. उनके प्रोटेस्ट में बड़ी संख्या में लोग थे. उन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर फिर प्रोटेस्ट में शामिल हो गए. इसके बाद हालाँकि पुलिस ने अपनी झेंप छुपाते हुए कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद रावण को गिरफ़्तार ही नहीं किया गया था. दिल्ली के अलावा भी कई जगह पर प्रोटेस्ट हुए और लगभग सभी जगह बड़ी संख्या में प्रोटेस्ट हुए. सभी जगह प्रदर्शन अहिंसक ही शुरू हुए लेकिन कुछ तत्वों ने प्रदर्शन को बदनाम करने के मक़सद से इसे हिंसक बनाने की कोशिश. इसी वजह से उत्तर प्रदेश में 6 लोगों की मौत हो गई.