भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। आज एक बार फिर देश के कई इलाकों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि कुछ जगहों पर दाम सामान्य ही रहे, वहीं कुछ जगहों पर हल्की सी गिरावट भी देखने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार ब्रेंट क्रूड तो 85 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। जिसकी जानकारी मिलते ही कंपनियों ने तेल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। (Petrol Diesel Ki Price)
आपको बता दें कि देश में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों का अपडेट दिया जाता है और जैसे ही दामों में कोई उतार चढ़ाव होता है, देश भर के पेट्रोल पंपों को इसकी सूचना दे दी जाती है। आज सुबह के आंकड़ों के अनुसार नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते पेट्रोल के दाम 96.92 रुपये लीटर हो गया है। जबकि डीजल 14 पैसे बढ़कर 90.08 रुपये लीटर बिक रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में पेट्रोल के दामों में मामूली की गिरावट आई है। पेट्रोल 32 पैसे गिरकर 96.26 रुपये लीटर पहुंच गया है। लेकिन डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। गाजियाबाद में डीजल 30 पैसे महंगा होकर 89.45 रुपये लीटर मिल रहा है। इसके अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल और डीजल 11 पैसे महंगा हुआ है।
बताते चलें कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिल्ली में जहां पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपए चल रहा है। कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत आसाम छुई हुई है। यहां पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। (Petrol Diesel Ki Price)