Odisha Train Accident ~ हाल ही में ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे ने हर किसी को सदमे में पहुंचा दिया है। इस हादसे में अब तक करीब 1,175 लोग ज़ख्मी पाए गए हैं, जबकि 275 लोगों की मौत भी हो गई है। इस हादसे से अभी उभरे नहीं थे कि एक और हादसा पेश आ गया है। ये हादसा भी ओडिशा में ही पेश आया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को ओडिशा के बरगढ़ जिले में एक निजी नैरो गेज रेल लाइन पर एक मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गई।
अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये मालगाड़ी चूना पत्थर लेकर डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी। लेकिन बीच में ही मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गई। बरगढ़ में हुई इस घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है और न ही किसी की जान जाने की कोई खबर है। इस हादसे को लेकर अधिकारियों के कई बयान सामने आए हैं।
उनमें से एक बयान में कहा गया है कि “‘डूंगरी लाइमस्टोन माइन्स’ और ‘एसीसी सीमेंट प्लांट, बरगढ़’ के बीच एक निजी नैरो गेज रेल लाइन है। यहां मौजूद लाइन, वैगन, लोको सब कुछ निजी कंपनी के स्वामित्व में हैं। यह किसी भी तरह से भारतीय रेलवे प्रणाली से जुड़ा हुआ नहीं है और इसी लाइन पर घटना आज सुबह हुई।”
इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से भी इस घटना को लेकर जानकारी दी गई है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा है कि “ओडिशा में बारगढ़ जिले के मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी के कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उतर गए। इस मामले में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है।” Odisha Train Accident