1. ब्रमोस एरोस्पेस से जुड़े रहे इंजिनियर निशांत अग्रवाल की ज़मानत याचिका आज नागपुर ज़िला अदालत ने ख़ारिज कर दी है.निशांत के ऊपर पा’किस्तान की खुफ़िया एजेंसी के लिए जासू’सी करने के गं’भीर आरोप हैं. उस पर आरोप है कि उसने पा’किस्तानी जा’सूसी एजेंसी I’SI को गो’पनीय जानकारी दी. उसे उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र ATS ने एक साझा ऑपरे’शन के बाद दबो’चा था. निशांत कानपुर का रहने वाला है.
आपको बता दें कि निशांत के घर से बहुत ही गो’पनीय काग़ज़ बरामद हुए थे वहीँ जब उसके लैपटॉप की त’लाशी ली गई तो मालूम हुआ कि लैपटॉप में भी कई अति-संवे’दनशील रिकॉर्ड थे. इस ख़बर के बारे में आगे अपडेट मिलेगी तो हम आपको बताएँगे..कुछ अन्य ख़बरें भी आपको बता दें.. 2. कर्णाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा ने आज बहुमत सिद्ध कर दिया. इसके साथ ही भाजपा की सरकार कर्णाटक में पूरी तरह से स्थापित हो गई है.
3.कांग्रेस पार्टी ने इंडियन यूथ कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष श्रीनिवास बी-वी को बनाया है. 4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बताया कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से बात की. उन्होंने बिहार में बा’ढ़ की स्थिति की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.5. उनाव रे’प के’स में आरो’पी भाजपा वि’धायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई समेत 10 के ख़िला’फ़ ह’त्या का मामला दर्ज किया गया है. रे-प पी’ड़िता की हाल ही में सड़क दुर्घटना हुई है इसमें पी’ड़िता की चाची और मौसी की मौ’त हो गई जबकि पी’ड़िता और उसके वकील की हा’लत गं’भीर है.
विपक्षी नेताओं ने इसे एक्सी’डेंट नहीं ह्त्या बताया और इसको रे’प के’स से जोड़ कर देखा है, इसके बाद ही उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कुलदीप सिंह सेंगर के ख़िला’फ़ मामला द’र्ज किया है. 6. खेल जगत की बात करें तो क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने उन सभी ख़बरों पर आश्चर्य जताया जिसमें उनके और रोहित शर्मा के बीच मतभेद की बात कही गई है. कोहली ने कहा कि अगर हमारे बीच मतभेद होते तो हम लगातार अच्छा कैसे करते.