जैसे जैसे ज़माना आगे बढ़ रहा है गाड़ियों के फीचर्स भी बढ़ते जा रहे हैं। इन दिनों लोगों में एसयूवी की मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है, जिसको लेकर कार कंपनियां एसयूवी में नए फीचर्स दे रही हैं। ऐसे में इस सेगमेंट में कंपटीशन भी काफी बढ़ गया है। एक तरफ जहां टाटा नेक्सन का डार्क एडिशन लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरी ओर बोलेरो नियो अपना नया अपडेट वर्जन पल्स लाने की तैयारियों में जुटा हुआ है।
इन दोनों ही गाड़ियों की मार्केट में बहुत डिमांड है। लोग बेसब्री से इन दोनों ही गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इन दोनों गाड़ियों की खासियत क्या है और लोग इनका इंतजार क्यों कर रहे हैं। महिंद्रा बोलेरो नियो की बात करें तो यह 7 सीटर एसयूवी है और इसका इंजन भी बहुत दमदार है।
बोलेरो नियो के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 100PS की पावर 260Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसका माइलेज भी काफी शानदार है। ये कार 17.29 kmpl की माइलेज देती है। जबकि Tata nexon कार का जानदार इंजन 120 ps की पावर देता है। कार 260 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कार 22.0 kmph की माइलेज देती है।
महिंद्रा बोलेरो नियो शुरुआती कीमत 9.63 लाख रुपये है और इसके चार वेरिएंट N4, N8 N10 और N10 (O) भी मिलते हैं। वहीं, अगर बात करें टाटा nexon की तो यह शुरूआती कीमत 7.70 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिल रही है। टाटा की इस गाड़ी में ABS ब्रेकिंग सिस्टम भी मौजूद है।