अंकारा(Ankara): कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में एक परेशानी की स्थिति है. इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या अब 35 लाख को पार कर चुकी है. वायरस को रोकने के लिए लॉक डाउन और रैपिड टेस्टिंग जैसी चीज़ें की जा रही हैं. जहाँ पैसे वाले देश ही टेस्टिंग किट की कमी से जूझ रहे हैं वहीँ ग़रीब देशों का हाल और भी बुरा है. अब इस वायरस ने अफ़्रीका(Africa) के ग़रीब देशों पर भी अपना प्रहार करना शुरू कर दिया है.
हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका में पड़ने वाले मुस्लि’म बाहुल्य देश सोमालिया(Somalia) में भी अब इस बीमारी ने अपना क़हर दिखाना शुरू कर दिया है. गृह युद्ध की मार झेल रहे सोमालिया ने हाल ही में कुछ आर्थिक गतिविधि तेज़ हुई थी लेकिन कोरोना के संकट ने फिर मुश्किल खड़ी कर दी है. इस मुश्किल घड़ी में तुर्की सोमालिया की मदद के लिए आया है. तुर्की ने सोमालिया की मदद करने के लिए मेडिकल इक्विपमेंट भेजे हैं.
राष्ट्रपति एरदोगन ने ट्विटर पर लिखा..
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एरदोगन(Recep Tayyip Erdogan) ने ट्विटर पर लिखा कि सोमाली भाइयों के लिए वेंटिलेटर्स ज़िन्दगी की साँस होगा. तुर्की ने बड़ी संख्या में वेंटीलेटर्स और टेस्टिंग किट सोमालिया को भेजी हैं. पिछले कुछ वर्षों में तुर्की ही एक ऐसा देश रहा है जिसने सोमालिया की मदद के लिए सबसे ज़्यादा काम किया है. एरदोगन ने साथ ही कहा कि किसी की मदद करना कोई सभ्यता की बात नहीं है बल्कि ये सोच की बात है. उन्होंने कहा कि तुर्की की सोच यही है कि ज़रूरतमंद की मदद की जाए.