Mumbai Supports Wrestlers ~ डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brajbhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन अब सिर्फ दिल्ली तक ही मेहदूद नहीं रहा है, बल्कि अब देश के कोने कोने में पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। ऐसे कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी पहलवानों का समर्थन किया। लेकिन अभी तक क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इस मुद्दे पर खामोश हैं, जिससे जनता काफी नाखुश है।
जिसके चलते मुंबई में सचिन के खिलाफ प्रदर्शन भी होने लगा है। बुधवार के दिन कुछ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच उन्होंने घर के बाहर कई पोस्टर भी लगा दिए। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि कपिल देव (Kapil Dev), अनिल कुंबले (Anil Kumble) और इरफान पठान (Irfan Pathan) की तरह सचिन को भी पहलवानों के समर्थन में बोलना चाहिए।
बता दें कि हाल ही में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, अनिल कुंबले और इरफान पठान ने पहलवानों का समर्थन किया था। फिलहाल इस मामले पर एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने पोस्टर को हटा दिया है। मुंबई के अलावा बुधवार को ही पश्चिम बंगाल में भी लोग पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इन लोगों में शुमार हैं।
इस बीच ममता बनर्जी ने पहलवानों का पूर्ण समर्थन करने की बात कहीं और कहा कि “कल भी इस रैली को जारी रखा जाएगा। पहलवान हमारे देश का गौरव हैं। हम आपकी लड़ाई में साथ हैं।” गौरतलब हैं कि हाल ही में कुछ महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जिसके बाद भी सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसके चलते पहलवानों ने प्रदर्शन करने का फैसला किया और ये प्रदर्शन आज भी जारी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में सिंह के खिलाफ कोई भी सबूत हाथ नहीं लगा है, जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी भी नहीं की गई है। Mumbai Supports Wrestlers