अबुजा: कोरोना वायरस का असर अब अफ़्रीकी देशों पर भी पड़ना शुरू हो गया है. नाइजीरिया में भी इसका क़’हर अब देखने को मिल रहा है. नाइजीरिया के ताक़तवर चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ की कोरोना वायरस के संक्रम’ण के कारण मौ’त हो गई है. नाइजीरियाई नेता मुहम्मदु बुहारी के क़रीबी मने जाने वाले अब्बा क्यारी की मौ’त 17 अप्रैल को हो गई. वो कोरोना वायरस पॉजिटिव थे और उनका इलाज किया जा रहा था.
क्यारी की उम्र 60 और 70 के बीच बताई जा रही है. कहा जाता है कि लम्बे समय से वही नाइजीरिया में सरकार चला रहे थे. बिना उनकी सलाह के सरकार कोई फ़ैसला नहीं लेर ही थी. कोरोना वायरस सं’क्रमण से मरने वालों में वो देश के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति हैं. क्यारी को पहले से ही कई तरह की सेहत सम्बन्धी शिकायात थीं. क्यारी ने 29 मार्च को एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें नाइजीरिया के सबसे बड़ी शहर लेगोस में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है.
क्यारी ने उम्मीद जताई थी कि वो जल्द ही अपने काम पर वापिस लौटेंगे. नाइजीरियाई सरकार ने लेगोस और राजधानी अबुजा में लॉक डाउन लगाया हुआ है और बाक़ी क्षेत्र में प्रांतीय सरकारें क़दम उठा रही हैं. उल्लेखनीय है कि अफ़्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में अब तक 493 कोरोना वायरस संक्र’मित लोगों की पुष्टि हुई है, इनमें से 17 लोग अब इस दुनिया में नहीं रहे.अच्छी ख़बर ये है कि 159 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. हम उम्मीद करते हैं कि कोरोना वायरस को लेकर जल्द ही कोई वैक्सीन तैयार होगी और इस वायरस को ख़’त्म किया जा सकेगा.