टीम इंडिया में हमेशा से गेंदबाज़ मुह’म्मद शमी का एक अलग ही मु’क़ाम रहा है। अक्सर वो अपनी गेंदबाज़ी से टीम के लिए जीत का रास्ता बनाने में सफल होते हैं। शायद उनके इस बेहतरीन पर्फ़ॉर्मन्स का उन्हें इनाम मिला है कि हाल ही में हुई ICC की रैंकिंग लिस्ट में मुहम्मद शमी को 790 रेटिंग मिली है और इस रेटिंग से मुहम्मद शमी अपने करियर की बेस्ट रेटिंग में आते हुए टॉप टेन में आ चुके हैं यहाँ मुह’म्मद शमी सातवें पायदान में आ चुके हैं।
इससे पहले मुह’म्मद शमी पंद्रहवें पायदान पर थे। कहा जा रहा है कि हाल ही में इंदौर टेस्ट में शमी का प्रदर्शन इतना बेहतर था कि इससे उनकी रेटिंग भी बेहतरीन हो गयी। शमी ने दोनों पा’रियों में कुल सात विकेट लेकर गेम का रू’ख टीम के प’क्ष में मो’ड़ा था। मुह’म्मद शमी के साथ जसप्रीत बुमरा को चौथे पायदान में जगह मिली है जबकि रविचंद्रन अश्विन दसवें पायदान पर पहुँचे हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमरा को 802 अंक मिले हैं जबकि अश्विन को 780 अंक मिले हैं। इस लिस्ट में पहले नम्बर पर आस्ट्रेलिया के पैट कैमिंज़ हैं जिन्हें 908 अंक मिले।

वहीं बल्लेबाज़ों की बात की जाए तो टेस्ट रैंकिंग में यहाँ भी पहले नम्बर पर क़ब्ज़ा है आस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी का। आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले नम्बर पर हैं लेकिन उनके ठीक बाद दूसरे पायदान पर हैं विराट कोहली जिन्हें मिली है 912 रेटिंग। चौथे नम्बर पर हैं भारत के चेतेश्वर पुजारा जिन्हें 790 अंक मिले हैं। 759 अंक के साथ अजिंक्य रहाणे पाँचवे नम्बर पर, वहीं 701 रेटिंग लेकर दसवें नम्बर पर हैं रोहित शर्मा। आपको बता दें कि सात पायदान की छ’लाँग लगाकर इंदौर टेस्ट में अपने बल्लेबाज़ी का जलवा बिखेरने वाले मयंक अग्रवाल सीधे ग्यारहवें पायदान पर आ गए हैं।