बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती ने आज रामपुर में सपा प्रत्याशी आज़म ख़ान के समर्थन में बोलते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज़म के ख़िलाफ़ घिनौने हथकंडे इस्तेमाल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि आज़म यहाँ से ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस को मुँहतोड़ जवाब मिलेगा। मायावती ने भाजपा के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी छोटे बड़े चौकीदारों को इस बार हार मिलेगी।
मायावती ने कहा कि चौकीदार कितनी भी ताक़त लगा दें इस बार उन्हें जीत नहीं मिलने वाली है। साथ ही उन्होंने राफ़ेल के मुद्दे को भी उठाया।मायावती ने कहा कि भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि रक्षा सौदे भी अब इसकी चपेट में हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वाले बातें तो बहुत करते हैं लेकिन काम एक नहीं करते।
मायावती ने कहा कि, अब चौकीदार की इनकी नई नाटकबाजी इन्हें नहीं बचा पाएंगी। रामपुर में भी इनके कई चौकीदार घूम रहे हैं। इनके सभी चौकीदार मिलकर भी कितने जोर लगा लें, इनकी वापसी नहीं होने वाली है।आप सभी को साइकिल का बटन दबाकर आज़म खान जी को रिकॉर्ड वोटों से विजयी बनाना है। और जिन लोगों ने इस चुनाव को खराब करने की कोशिश की है उनको सबक सिखाना है।