मारुति सुजुकी भारत की एक ऐसी ऑटोमोबाइल कंपनी, जिसकी कारों की डिमांड देश में बहुत ज्यादा है। इस कंपनी की सभी कार आपको सड़कों पर दौड़ती नज़र आ जाएंगी। लेकिन मारुति सुजुकी की कुछ गाडियां ऐसी भी हैं जिनकी डिमांड लगातार गिरती जा रही है। हालांकि एक समय वो भी था जब ये कार इस कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक हुआ करती थी। हम बात कर रहे हैं कंपनी की प्रीमियम सेडान Ciaz (Maruti Sedan Ciaz) की।
जब इस कार को लॉन्च किया गया था तब पब्लिक में इसकी काफी डिमांड थी। लेकिन अब वो दिन भी आ गया है जब इस कार की लोग न के बराबर पसंद कर रहे हैं। ये गाड़ी आपको हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ साथ कई बेहतरीन फीचर्स देती है। लेकिन साल 2023 की शुरुआत से ही इस कार की सेल लगातार गिरती जा रही है। बता दें कि अप्रैल के महीने में सियाज की 1017 यूनिट्स की सेल हुई।
लेकिन मार्च के महीने में तो इससे भी काफी कम सेल हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार मार्च के महीने में सियाज सिर्फ 300 यूनिट्स ही सेल हो सकी थीं। जिस तरह से इस कार की सेल गिर रही है इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी जल्दी ही इस कार के निर्माण को भी रोक देगी। कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार का इंजन 105 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।
इसके अलावा ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, डुअल एयरबैग्र एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलते हैं। अब बात करते हैं आखिर क्यों इस कार की सेल कम हुई है.? दरअसल, अब मार्केट में एसयूवी भी आ गई है और लोगों का ध्यान एसयूवी की ओर जा चुका हैं। शहरी ट्रैफिक में कॉम्पैक्ट एसयूवी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है और ये ही सियाज की सेल गिरने के पीछे सबसे बड़ा कारण है। (Maruti Sedan Ciaz)