महाराष्ट्र सरकार के बहुम’त साबित करने की बात पर NCP- कांग्रेस- शिवसेना ने सुप्री’म को’र्ट का दरवाज़ा खटखटाया था, जिस पर सभी की नज़रें आज सुप्री’म को’र्ट के फ़ै’सले पर टिकी थी। सुप्रीम को’र्ट ने इस मामले पर बड़ा फ़ैस’ला लेते हुए “सभी पक्षों को नो’टिस जारी किया है और केंद्र सरकार, देवेंद्र फडनवीस और अजित पवार को भी नोटिस जारी किया। कोर्ट ने राज्यपाल के आ’देश, CM देवेंद्र फडनवीस की तरफ़ से दिए गए सम’र्थन पत्र और उससे सम्बंधि’त सभी पत्रों को पे’श करने का आदे’श दिया है और सुनवाई कल तक के लिए टा’ल दी है। अब सुनावाई कल सुबह 10:30 से पुनः शुरू होगी।
आपको बता दें कि कल सुबह से ही महाराष्ट्र में सिया’सी उथ’लपुथ’ल का दौ’र ब’ढ़ गया जब सुबह ख़’बरें आयीं कि महाराष्ट्र में भाजपा ने सर’कार बना ली और मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडनवीस ने शप’थ ली जबकि उपमुख्यमंत्री के रूप में NCP के अजीत पवार शप’थ लेते नज़र आए। इसके बाद से ही ये बातें होने लगीं कि NCP ने भाजपा के साथ मिलकर शिवसेना को धो’का दिया है। लेकिन जल्द ही NCP प्रमुख शरद पवार ने ब’यान देकर सारी बातें सा’फ़ कर दी।
शरद पवार ने कहा, “BJP को सम’र्थन करने का फ़ैसला NCP का नहीं है बल्कि अजित पवार का निजी फ़ैस’ला है। न हम उनका समर्थन करते हैं और न ही उनके साथ हैं।” उन्होंने उद्धव ठाकरे से कहा कि “अजित पवार ने पार्टी तो’ड़ दी।” इस बीच बड़ी ख़बर है कि शरद पवार की बेटी और एनसीपी की नेत्री सुप्रिया सुले ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा कि “परिवार और पा’र्टी टू’ट गई।”
वहीं इस मामले में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कड़ा बयान देते हुए कहा कि “अजित पवार कल रात नौ बजे तक हमारे साथ बैठे थे और फिर अचानक वो निकल गए। उनकी बॉडी लेंगवेज सही नहीं लगी। उसके बाद से उनका फ़ोन बंद आ रहा था। जैसे कोई इंसान पाप करने जाता है वैसे ही वो किसी से नज़रें नहीं मिला रहे थे। अं’धेरे में पा’प, चो’री, ड’कैती और व्य’भिचार होता है, जिस तरह से अं’धेरे में शप’थ दिलायी गयी वो छत्रपति शिवा’जी महाराज के महाराष्ट्र में ऐसा नहीं हो सकता था।”
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है। अजित पवार ने जो धो’का किया है उसके लिए उन्हें महाराष्ट्र की ज’नता कभी मा’फ़ नहीं करेगी, वो ज़िंदगी भर त’ड़पते रहेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि “स’त्ता, पैसा और मस्ती के दम पर भाजपा ने ये खेल खेला। देवेंद्र फडनवीस की कोई ग़ल’ती नहीं कहूँगा क्योंकि भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार है लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज की जनता को अजित पवार ने धो’का दिया है। शरद पवार का इससे कोई लेना देना नहीं है वो लगातार हमसे सम्पर्क में बने हुए हैं।” कल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और NCP प्रमुख शरद पवार की साझा प्रेस कोनफ़्रेंस भी हुई।