Lucknow Bhasha Vishvidyalay

लखनऊ: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Lucknow Bhasha Vishvidyalay) में स्थापना वर्ष के समय से ही एक कमरे को जुमे की नमाज़ पढ़ने के लिए छात्रों द्वारा इस्तेमाल में लिया जाता रहा , गत दिनांक 24–02–2023 को उस कमरे में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ताला जड़ दिया गया जिससे वहा मौजूद मुस्लिम छात्रों में रोष है जिसको लेकर आज कुछ छात्रों द्वारा कुलपति के समक्ष समस्या रखी गई ,इसके पूर्व विश्वविद्यालय के एलुमनी सदस्यों ने भी मेल के माध्यम से आपत्ति दर्ज की थी

छात्रों का कहना है की नमाज़ वाले कमरे में ताला जड़ने के लिए सुनियोजित तरीके से विवाद खड़ा किया गया और उसे बढ़ावा दिया गया ,छात्रों का मत यह भी है की विश्वविद्यालय को धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए न कि प्रशासन द्वारा एक धर्म विशेष को महत्व देना चाहिए. छात्रों ने भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति से बात रखने के बाद कुलसचिव को ज्ञापन सौंप विरोध दर्ज किया. (Lucknow Bhasha Vishvidyalay)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *