LPG Cylinder Price: बढ़ती मंहगाई के बीच खुशखबरी, एलपीजी सिलेंडर के गिरे दाम, जानें क्या है मौजूदा कीमत…

LPG Cylinder Price

LPG Cylinder Price ~ किसी भी देश की राजनीति के लिए महंगाई सबसे अहम मुद्दा बन चुका है। हर चीज के दाम लगातार बढ़ते ही रहे हैं, लेकिन अब जब चुनाव नजदीक आते हैं तो चीजों के दाम गिरना शुरू हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ नज़ारा अब भारत में भी देखने को मिल रहा है। जैसा की आप सभी जानते हैं, साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर राजनीतिक दलों तैयारियों में जुट चुके हैं।

इस बीच अब चीजों के दाम भी गिरना शुरू हो गए हैं। नया महीना शुरू ही हुआ है कि आम आदमी को राहत की सांस देने वाली खबर सामने आ गई है। बढ़ती मंहगाई के बीच ऑयल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने जनता को बड़ी राहत दी है। मिली जानकारी के अनुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की गई है, जिससे जनता को काफी राहत पहुंचेगी।

जारी की गई नई कीमतों पर नज़र डालें तो इनमें करीब 83.50 रुपये की कटौती की गई है। यानी अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए आपको मौजूदा दामों से 83.50 रुपये कम अदा करने होंगे। वहीं, अगर बात करने घरेलू सिलेंडर की तो इसके किसी भी तरह से कोई बदलाव नहीं हुए हैं। न तो इसके दामों में कोई कटौती हुई है और न ही कोई बढ़ोतरी।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज भी उतने ही हैं, जीतने पिछले महीने थे। बता दें कि दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1103 रुपए में उपलब्ध है। वहीं, बात करें 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की तो दिल्ली में अब ये सिलेंडर 1773 रुपये में मिलेगा। दिल्ली के अलावा मुंबई में यह सिलेंडर 1725 रुपये, कोलकाता में 1875.50 रुपये और चेन्नई में यह सिलेंडर 1937 रुपये में मिल रहा है। LPG Cylinder Price

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *