देश की राजधानी नई दिल्ली में आज शाम को भू’कंप के झ’टके महसूस किए गए हैं. इन झटकों के आते ही सोशल मीडिया पर मैसेज की बाढ़ आ गई है. बताया जा रहा है कि ये झट’के तेज़ थे और काफ़ी महसूस हुए. अब इन झटकों से क्या नुक़सान हुआ अभी तक ये ज़ाहिर नहीं हो सका है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कुछ लाइट हार्टेड पोस्ट भी आना शुरू हो गई हैं.
एक पोस्ट जोकि सुयश सुप्रभ ने लिखी है वो कुछ यूँ है,”महामारी कह रही है अंदर रहो। भूकं’प कहता है बाहर निकलो। इंसान बोले तो बोले क्या, करे तो करे क्या?” फ़ेसबुक पर इमरान मलिक लिखते हैं कि लोनी में भी भू’कंप के झट’के महसूस किए गए हैं. अब्बास रिज़वी जानकारी देते हैं कि दिल्ली में भू’कंप. आपको बता दें कि भूकं’प के झटकों के बाद से ही लोगों में ड’र का माहौल है.
Earthquake tremors felt in Delhi-NCR. pic.twitter.com/TmR2dsmObh
— ANI (@ANI) April 12, 2020
ऐसे समय जबकि पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन है, ऐसे में अगर भूकम्प का बड़ा झ’टका आता है तो लोगों के लिए एक मुश्किल स्थिति आ सकती है. जबकि कहा जा रहा है कि घर में रहिए और भूकं’प में कहा जाता है कि घर से बाहर निकलें तो एक मुश्किल स्थिति आ सकती है. उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस बीमारी ने अपना क़हर ढाया हुआ है, इस वजह से अलग अलग देशों में सरकारों ने कड़े क़दम उठाये हैं. इसी में एक क़दम लॉक डाउन का है, जिसकी वजह से भारत में भी पूरी तरह लॉक डाउन है.