रियाद: सऊदी अरब के अल-क़ुन्फुदाह में भूकंप के झट’के महसू’स किये गए हैं. शहर के पूर्व में भूकंप के झ’टके महसूस किये गए. इस भूकंप की तीव्रता 2.7 आँकी गई. ये भूकंप ज़मीन के नीचे 9 किलो मीटर तक गया. हालाँकि ये बहुत कम’ज़ोर भूकंप था जिसकी वजह से किसी प्रकार के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है. इस बारे में जियोलाजिकल सर्वे के प्रवक्ता ने बताया है कि तारिक़ अबा अल ख़लील ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह की सीसमिक एक्टिविटी होती रहती है.
सऊदी जियोलाजिकल सर्वे ने भरोसा जताया कि वो इस एरिया को लगातार मॉनिटर करता रहेगा. आपको बता दें कि कुछ रोज़ पहले दिल्ली में भी हलके भूकंप के झ’टके महसूस किये गए थे. दिल्ली में आये भूकंप के झ’टके भी कम’ज़ोर ही थे. इसमें एक बात और ध्यान देने की है कि इस वक़्त दुनिया के कई हिस्सों में लॉ’क डाउन की स्थिति है. इस स्थिति को देखते हुआ जब भूकंप जैसे झट’के महसूस होते हैं तो लोगों में ड’र की भावना बढ़ जाती है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस नाम की बीमारी ने इस समय पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है. पूरी दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26 लाख से अधिक हो गई है. बीमारी का सबसे बड़ा प्रकोप अमरीका में देखने को मिल रहा है. यहाँ तक़रीबन साढ़े आठ लाख लोग इस बीमारी से पीढित है. सऊदी अरब में भी इस बीमारी से बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. सऊदी अरब में संक्रमित लोगों की संख्या 12,772 है. बीमारी को रोकने के लिए देश में लॉ’क डाउन लगा हुआ है.