SRK के सामने केकेआर के खिलाड़ियों का जलवा, मात्र 17 गेंदों में खत्म किया RCB का खेल…

KRK ki Badi Jeet

अभी तक IPL 2023 का हर एक मुकाबला दिलचस्प रहा है। हर मैच के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ है और उम्मीद है कि आगे भी खिलाड़ी ऐसे ही दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे। फिलहाल बात करते हैं, गुरुवार को ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले की। जिसमें KKR के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। इस मैच में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन आखिर में मात्र 17 गेंदों ने मैच का रुख बदल दिया। (KRK ki Badi Jeet)

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जो शुरुआत में काफी कारगर साबित होता दिखाई दिया। RCB के गेंदबाज लगातार कोलकाता के बल्लेबाजों पर हावी होते दिखाई दिए। लेकिन आखिर में एक गेंदबाज ने ही आरसीबी के गेंदबाजों को धो डाला। लॉर्ड शार्दुल ने मैच 20 गेंदों पर 50 रन ठोककर कोलकाता को एक मजबूत कंडीशन में खड़ा कर दिया और टीम ने कुल 204 रन बना डाले।

फिर टारगेट के पीछे करने उतरे विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस। दोनों ने मिलकर तबियत से कोलकाता के तेज गेंदबाजों की पिटाई की। सिर्फ 4 ओवरों में ही दोनों ने 40 रनों का आंकड़ा भी पर कर दिया था। ऐसे में कप्तान नीतीश राणा ने मैच बारीकी को समझते हुए अपने तेज गेंदबाजों को पीछे हटा दिया और स्पिनर्स को आगे किया और उनका ये फैसला यकीनन बहुत ही शानदार रहा।

पांचवा ओवर फेंकने आए सुनील नारायण और उन्होंने आते ही विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया। यहां से शुरू हुआ RCB का बुरा दौर। इसके बाद लगातार स्पिनर्स ने ही बॉलिंग की और एक के बाद एक आरसीबी के खिलाड़ी आउट होते चले गए। 5वें से 8वें ओवर के बीच सिर्फ 17 गेंदों में आरसीबी ने अपने 4 बड़े विकेट खो दिए थे। जिसमें कप्तान डु प्लेसिस, विराट कोहली, मैक्सवेल और हर्षल पटेल शामिल थे। मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लिए। जबकि सुयश शर्मा ने 3 और सुनील नारायण ने 2 विकेट चटकाए। (KRK ki Badi Jeet)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *