KKR के खिलाफ शानदार पारी के साथ ही विराट ने रचा इतिहास, बने विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी जिसने…

आईपीएल का 16वां सीजन अभी तक कुछ खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार जा रहा है। उनमें से एक खिलाड़ी विराट कोहली भी हैं। विराट ने सीजन की शुरुआत से ही गेंदबाजों को बक्शा नहीं हैं। वह लगभग हर मैच में तेज़ी से रन बनाते हुए नज़र आए हैं। हाल ही में खेले गए कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने मात्र 37 गेंदों में 54 रन की बेहतरीन पारी खेली है।

इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। ऐसा रिकॉर्ड जिसकी खूब चर्चा हो रही है। बताते चले कि कोलकाता के खिलाफ खेला गया ये मुकाबला बैंगलुरू के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला गया था और विराट इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ टी 20 क्रिकेट में ही इस स्टेडियम में 3015 रन बनाए हैं।

विराट के ये रन टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी भी एक वेन्यू पर बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। विश्व का कोई भी खिलाड़ी इस आंकड़े तक पहुंच नहीं पाया है। ऐसे में विराट की खूब तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम हैं। उन्होंने -ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम ढाका में 2989 रन बनाए हैं।

इनके अलावा तीसरे स्थान पर महम्मदुल्लाह 2989 रनों के साथ मौजूद हैं। चौथे स्थान पर एलेक्स हेल्स का नाम मौजूद है। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में कुल 2749 रन जाड़े हैं। और पांचवे स्थान पर तमीम इक़बाल हैं। उन्होंने भी बांग्लादेश के शेर-ए-बांगला नेशनल स्टेडियम में 2706 रन जाड़े हैं। लेकिन विराट कोहली की बराबरी अभी तक कोई नहीं कर पाया है और आने वाले समय में भी उनकी बराबरी करना आसान नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *