सोल/प्योंयांग: पिछले कुछ रोज़ से पश्चिमी मीडिया लगातार ये रिपोर्ट कर रहा है कि नार्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन की तबीअत गड़बड़ है. कई मीडिया हाउस ने तो ये तक कह दिया कि उन की मौ’त हो चुकी है. इस बात का खंडन करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया से कहा कि इस तरह की कोई ख़बर नहीं है और उन पूरी तरह स्वस्थ हैं.
बहुत तरह की ख़बरें मीडिया में चल रहीं थीं जिनमें एक ख़बर ये भी है कि चीन से डॉक्टर नार्थ कोरिया गए हैं ताकि उन का इलाज हो सके. अब उन के स्वास्थ को लेकर उसके क़रीबी देश दक्षिण कोरिया ने टिपण्णी की है. दक्षिणी कोरियाई राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के सलाहकार ने इस बारे में विशेष जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग उन ज़िन्दा हैं और स्वस्थ हैं. सलाहकार चुंग इन्मुन ने बताया कि मौ’त की ख़बरें महज़ अफ़वाह हैं.
उन्होंने ये जानकारी दी कि उन 13 अप्रैल से “वुंसान” क्षेत्र में हैं. इसके पहले मंगल के रोज़ दक्षिण कोरिया के सूत्रों ने बताया था कि उन का ऑपरेशन हुआ है. इसके बाद बताया गया था कि किम जोंग की स्थिति स्थिर है लेकिन इससे अधिक कुछ कहा नहीं जा सकता. उत्तरी कोरिया एक कम्युनिस्ट देश है जहाँ के नेता किम जोंग उन हैं. उन वर्कर्स पार्टी ऑफ़ कोरिया के चेयरमैन भी हैं और साथ ही देश के सुप्रीम लीडर हैं. उन्हें दुनिया के सबसे ताक़तवर नेताओं में से एक माना जाता है. उनके विरोधी उन्हें तानाशाह मानते हैं.