Khap Supports Wrestlers भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन दिन ब दिन ज़ोर पकड़ता जा रहा है। लेकिन फिर भी पहलवानों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि वह इस मामले पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और अगर इस मुलाकात के बाद भी बृजभूषण के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता तो फिर महापंचायत बड़ा कदम उठाएगी।
आपको बता दें कि आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में पहलवानों के समर्थन में महापंचायत होनी है। ये महापंचायत पहलवानों के लिए कोई फैसला लेने के लिए रखी गई है, जिसमें खापों के कई नेता शिरकत करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार इसमें श्योरण खाप, महिला सर्व जातीय सर्व खाप, समैण खाप, धनखड़ खाप, संगरोहा खाप व अन्य खापों के शामिल होने की खबर है।
इनके अलावा किसान नेता राकेश टिकैत, अमरजीत मोहडी, सुखविंदर सिंह ऑलख सहित जैसे कई और नेता भी कुरुक्षेत्र में आयोजित महापंचायत में शिरकत करने वाले हैं और इस महापंचायत की अध्यक्षता सूबे सिंह समैण (Sube Singh Samain) करेंगे। महापंचायत से पहले ही बालू खाप हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के खिलाफ एक्शन ले चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम का विरोध करने का फैसला किया है।
इसके अलावा वह भाजपा-जजपा के नेताओं की एंट्री भी बैन कर चुके हैं। उनका कहना है कि जब तक महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिलता तब तक ऐसा किया जाएगा। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत भी महिला पहलवानों का पूर्ण समर्थन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा है कि वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। Khap Supports Wrestlers