अगर आप ट्रेन का सफर करते हैं तो अपने अक्सर देखा होगा कि कई लोगों की ट्रेन मिस हो जाती है। मुमकिन है कि आपके साथ भी ऐसा हुआ हो। लेकिन क्या अपने कभी ऐसा होता हुआ देखा है कि ट्रेन स्टेशन से निकल भी गई हो और फिर यात्रियों को बैठाने के लिए वापस आई हो.? अपने ये देखा तो क्या ऐसा कभी सुना भी नहीं होगा। लेकिन हाल ही में केरल में ऐसा होता हुआ देखा गया। बता दें कि केरल के ‘डी ग्रेड स्टेशन’ चेरियानाड पर ये नज़ारा देखने को मिला।
सोमवार सुबह 7:45 बजे ये मामला पेश आया जब तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई 16302 वेनाड एक्सप्रेस केरल के शोरानूर जा रही थी। इस बीच कुछ स्टेशन थे जहां पर इस ट्रेन को रुकना था। जिसमें से एक स्टेशन चेरियानाड भी था। चेरियानाड स्टेशन पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और ट्रेन अपने टाइम पर स्टेशन पर आ भी गई। लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि ट्रेन स्टेशन पर रुकी ही नहीं।
वहां खड़े सभी यात्री बस ट्रेन को देखते ही रह गए और ट्रेन उनके सामने से निकल गई। हालांकि करीब एक किलोमीटर आगे निकलने के बाद फिर ट्रेन को रिवर्स लिया गया और स्टेशन पर वापस लाया गया। जब इसको लेकर एक रेल अधिकारी से बातचीत हुई तो उसने बताया कि चेरियानाड स्टेशन एक हॉल्ट स्टेशन है इसलिए यहां कोई सिग्नल नहीं है।
अधिकारी आगे बता है कि “लोको पायलट्स से भी कोई गलती हो सकती है, उनका ध्यान भी तब गया जब ट्रेन कुछ मीटर क्रॉस कर चुकी थी। गड़बड़ी की वजह से तय शेड्यूल आठ मिनट पीछे हो गया लेकिन बाद में ड्राइवर्स ने इसकी भरपाई कर दी. वेनाड एक्सप्रेस करीब एक किलो मीटर आगे चली गई थी जिसके बाद उसने 700 मीटर का रिवर्स लिया।” मिली जानकारी के अनुसार लोको पायलट्स से खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।