नई दिल्ली: जैसे जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग का दिन पास आ रहा है वैसे वैसे ही नए नए मामले दिल्ली में निकल रहे हैं. शाहीन बाग़ में चल रहे धरने को लेकर जहां पहले ही भाजपा कोशिश में है कि इसके ख़ि’लाफ़ एक वर्ग को एकजुट करके वोट हासिल कर ले वहीँ ऐसा होता दिख नहीं रहा है. आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से मोमेंटम सम्भाला हुआ है. असल में इस चुनाव में भाजपा मुद्दों की तलाश में भटक रही है जबकि आम आदमी पार्टी बार-बार ये कह रही है कि भाजपा अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करे.
इस सब के बीच आज भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे का बैन लगा दिया. वो इस दरम्यान प्रचार नहीं कर सकेंगे. भाजपा के कुछ नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता को आतं’कवादी कह दिया था. इस टिपण्णी के अलावा भी कई विवादित बयान भाजपा नेताओं की ओर से दिए गए जिस पर चुनाव आयोग ने कार्यवाई की है.
वर्मा ने एक समाचार चैनल से बातचीत में केजरीवाल पर ये टिपण्णी की थी. आपको बता दें कि इसके पहले केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भी ये टिपण्णी की थी. उन्होंने भी केजरीवाल को आ’तंकवादी बताया था. इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने तीख़ी प्रतिक्रिया दी थी. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि जो बिजली पानी दे दे वो भाजपा के लिए आ’तंकवादी से कम तो है नहीं. कुल मिलाकर देखें तो ऐसा लग रहा है कि भाजपा का ये दांव उल्टा पड़ गया है. इसका कारण ये है कि केजरीवाल के ख़िला’फ़ लोगों में किसी प्रकार का ग़ुस्सा नहीं है और उनके ख़ि’लाफ़ अगर कोई माहौल बनाना था तो 1 साल पहले बनाना था, अब बहुत देर हो गई है.